2008-06-26 15:06:56

चीन आगे बढो ,ऑलंपिक आगे बढो---चीन स्थित कीनिया की राजदूत के साथ एक साक्षात्कार

खेल जगत में कीनिया अफ्रीका की एक बडी शक्ति है । उस की लंबी व मध्य दूरी दौड का स्तर विश्व में अग्रसर रहा है ।वर्ष 1956 से अब तक कीनिया ने 11 ऑलंपिक खेल समारोहों में भाग लिया और कुल 61 पदक जीते। हाल ही में हमारे संवाददाता ने चीन स्थित कीनिया की राजदूत सुश्री रूट सोलिटे के साथ एक साक्षात्कार किया ।

इस अगस्त में होने वाले पेइचिंग ऑलंपिक पर सुश्री सोलिटे ने बडा उत्साह प्रकट किया ।उन्होंने कहा कि ऑलंपिक चार साल में एक बार आयोजित होता है ।यह विश्व का भव्य खेल समारोह है । कीनिया के खिलाडी पेइचिंग ऑलंपिक की प्रतीक्षा कर रहे हैं । पेइचिंग ऑलंपिक पर कीनियन खिलाडियों के प्रदर्शन पर सोलिटे को पक्का विश्वास है । उन्होंने कहा ,हम अगस्त में होने वाले इस खेल समारोह में भाग लेने की बडी प्रतीक्षा कर रहे हैं। लंबी दूरी दौड समेत ट्रैक एंड फील्ड की अनेक इवेंटों में कीनिया के खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन रहता है। इधर के कुछ सालों में उन्होंने तैराकी में भी अच्छी उपलब्धियां प्राप्त की हैं ।मुझे आशा है कि चालू साल के ऑलंपिक में कीनिया के खिलाडी अपनी शक्ति दिखा सकेंगे ।मुझे अपने खिलाडियों पर पक्का विश्वास है ।

विश्व में लंबी व मध्य दूरी दौड में कीनिया का बडा नाम है ।आंकडों के अनुसार विश्व के सब से श्रेष्ठ 20 मध्य व लंबी दूरी की दौड के खिलाडियों में से 12 कीनिया के खिलाडी हैं ।वर्तमान में विदेशी लंबी दूरी दौड के क्लबों की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले कीनिया के खिलाडियों की संख्या 2000 से ज्यादा है ।खेल जगत में इसे कीनिया कमाल कहा जाता है ।राजदूत सोलिटे भी एक लंबी दूरी की दौड प्रेमी हैं ।वे अक्सर लंबी दौड लगाती हैं ।उन्होंने कहा ,एक कीनियाई होने के नाते मुझे लंबी दूरी की दौड बहुत पसंद है ।इस का एक कारण यह है कि लंबी दूरी की दौड कीनिया खेल की शक्तिशाली इवेंट है ।

वर्ष 2006 विश्व युवा ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप में कीनिया 6 स्वर्ण 6 रजत और 3 कांस्य पदक जीत कर पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा ,जिस से विश्व ट्रैक एंड फील्ड मंच में उस की बडी शक्ति प्रतिबिंबित हुई है। सुश्री सोलिटे ने कहा ,मैंने विश्व युवा ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप देखी थी और हमारे खिलाडियों के लिए तालियां बजायी थीं ।पेइचिंग ऑलंपिक में मैं उन के लिए एक बार फिर तालियां बजाऊंगी ।

सोलिटे के अनुसार अब तक कीनिया के लगभग 60 खिलाडियों ने पेइचिंग ऑंलंपिक की ट्रैक एंड फील्ड की प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता हासिल की है। उन को विश्वास है कि उन का प्रदर्शन अच्छा होगा ।

सोलिटे ने बताया कि ट्रैक एंड फील्ड के अलावा पेइचिंग ऑलंपिक में कीनिया तैराकी में भी कुछ सफलता प्राप्त करना चाहता है । कीनिया के युवा तैराक खिलाड़ी जोसन दुनफोर्ड ने 2007 विश्व तैराकी चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया था और ऑलंपिक की तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता हासिल की है।उन का लक्ष्य चालू साल के ऑलंपिक में पदक जीतना है ।

ऑलंपिक के भव्य खेल समारोह में सुश्री सोलिटे के विचार में कीनिया को विश्व में अपनी विशिष्ट संस्कृति दिखाने का अच्छा मौका मिलेगा ।उन्होंने कहा ,ऑलंपिक कीनिया समेत विश्व के विभिन्न देशों व क्षेत्रों के खिलाडियों को चीन व चीनी जनता के बारे में अधिक जानकारी पाने का सुअवसर दिलाएगा ।इस के साथ ऑलंपिक इस में भाग लेने वाले व्यक्तियों के लिए आपसी समझ बढाने का सुअवसर भी है ।हमें आशा है कि पेइचिंग ऑलंपिक के दौरान कीनिया की संस्कृति अच्छी तरह दिखायी जाएगी ,जैसे हमारी जीवन शैली ,परंपरागत गीत व नाच ,वस्त्र व खाना। इस दौरान हम अफ्रीकी गांव के कीनिया हाउस में कीनिया की परंपरागत संस्कृति प्रदर्शित करेंगे ।हम सभी दर्शकों का स्वागत करेंगे ।हम आशा करते हैं कि चीन व विश्व के विभिन्न देशों के दोस्त कीनिया के बारे में अधिक जानकारी पाएंगे ।आप लोगों का कीनिया में स्वागत है ।

पेइचिंग ऑलंपिक के तैयारी काम का सुश्री सोलिटे ने उच्च मूल्यांकन किया।उन्होंने कहा ,2004 में मैं पेइचिंग आयी ।उस समय से अब तक मैं ने अपनी आंखों से पेइचिंग का विकास व परिवर्तन देखा है।इस दौरान पेइचिंग ने नये-नये मार्गों व मैट्रो का निर्माण किया है।इस साल के शुरू में पेइचिंग हवाई अड्डे का विस्तार हुआ ।विभिन्न पक्षों से देखा जा सकता है कि पेइचिंग ने इस ऑलंपिक के आयोजन के लिए पर्याप्त तैयारियां कीं हैं।मेरा विचार है कि पेइचिंग ऑलंपिक की तैयारी में कोई समस्या नहीं है ।

सुश्री सोलिटे ने हमारे संवाददाता को बताया कि संबंधित चीनी पक्ष ने चीन स्थित विदेशी राजनयिकों के लिए कई बार गतिविधियां आयोजित कीं ,जिस से उन को पेइचिंग ऑलंपिक के बारे में अधिक जानकारी मिली है ।उन्होंने कहा , अगस्त 2007 में मैंने थियन आन मान चौक में आयोजित ऑलंपिक की 1 साल की उल्टी गिनती में भाग लिया ।यह पहली बार है कि मैं ने पेइचिंग ऑलंपिक से जुडी गतिविधि में भाग लिया ।कीनिया की राजदूत होने के नाते मै अक्सर संबंधित गतिविधियों में भाग लेती हूं ताकि पेइचिंग ऑंलपिक के आयोजन की तैयारी की जानकारी ले सकूं ।मैं ने पेइचिंग ऑलंपिक के अनेक स्टेडियमों का दौरा किया है।वे स्टेडियम बहुत सुंदर हैं ।इस के अलावा मैंने ऑंलपिक गांव व संबंधित प्रदर्शनी भी देखी।चीन सरकार नियमित रूप से संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर ऑलंपिक की तैयीर की नवीन स्थिति सार्वजनिक करती है ।

चीन और कीनिया के बीच आवाजाही का लंबा इतिहास है ।कीनिया की स्वतंत्रता के बाद दोनों पक्षों ने विभिन्न क्षेत्रों में हमेशा मैत्रीपूर्ण सहयोग बनाए रखा है ।सुश्री सोलिटे ने चीन व कीनिया के बीच खेल जगत की मैत्रीपूर्ण स्थिति से हमारे संवाददाता को अवगत कराया ।उन्होंने कहा ,चीन ने कीनिया के लिए कासारानी स्टेडियम का निर्माण किया ।यह स्टेडियम चीन व कीनिया दोनों देशों की मैत्री का प्रतीक बन गया है ,जो कीनिया के खिलाडियों के लिए विभिन्न खेल समारोहो में भाग लेने के लिए अभ्यास करने का अच्छा स्थल है ।इस के अलावा दोनों देशों ने एक दूसरे देश में खिलाडी व कोच भेजने का समझौता संपन्न किया ।मुझे लगता है कि यह वापसी लाभ वाला समझौता है । इस समझौते से चीन व कीनिया खेल कार्य के अनुभव का आदान प्रदान कर सकते हैं और इस से पारस्परिक मैत्री व समझ बढ सकती है। मुझे लगता है कि यह समझौता हमारे देशों के खेल कार्य के विकास को बढावा देगा ।

सुश्री सोलिटे ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक कीनिया और चीन के बीच आवाजाही व समझ को गहराने का मौका होगा ।उन्होंने कहा ,कीनिया और चीन के संबंधों का लंबा इतिहास है। कीनिया में प्राचीन समय के चीनी वासियों की संतानें रहती हैं ।स्वतंत्रता मिलने के बाद कीनिया ने चीन के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखे है ।पेइचिंग ऑलंपिक दोनों देशों के संबंधों को बढावा देने के लिए एक अच्छा मौका है इस ने हमें हमारी संस्कृति दिखाने का मौका भी प्रदान किया है ,जिस से चीनी लोग कीनिया के बारे में अधिक जानकारी पाएंगे ।कीनिया में प्रचुर पर्यटन संसाधन है ,जैसे जंगली जानवर और साफ हवा ।हम आशा करते हैं कि अधिकाधिक चीनी लोग कीनिया की यात्रा करेंगे .इस के साथ हम चीनी व्यापारियों को कीनिया में व्यापार चलाने के अधिक अवसर प्रदान करेंगे .

साक्षात्कार के अंत में सुश्री सोलिटे ने पेइचिंग ऑलंपिक की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खुशी से दोनों देशों के खिलाडियों का समर्थन किया ।उन्होंने कहा , चीन आगे बढो ।ऑलंपिक आगे बढो ।कीनिया आगे बढो .ऑलंपिक आगे बढो ।आशा है कि चीन व कीनिया के खिलाडियों को ऑलंपिक के मैदान पर शुभकामनाएं मिलेगीं ।