2008-06-26 09:30:09

तिब्बत ने पर्यटन बाजार पुनः खोलने के बाद प्रथम विदेशी पर्यटक दल का सत्कार किया

25 जून को तिब्बत ने विदेशी पर्यटकों के लिये पर्यटन बाजार पुनः खोला है और विभिन्न पर्यटन एजेंसियों ने विदेशी पर्यटकों का सत्कार करना शुरू किया। उसी दिन की शाम को प्रथम विदेशी पर्यटन दल तिब्बत पहुंचा।

सूत्रों के अनुसार पर्यटक दल में कुल दो सदस्य हैं, वे स्वीटजरलैंड से आये  62 सात के इवा सैंडस्ट्रोम और 77 साल की पर्सोन हैं।

पर्यटक सैंडस्ट्रोम ने कहा कि वे तिब्बत की यात्रा के दौरान सुरक्षा के बारे में  चिंतित नहीं हैं। पर्यटक पर्सोन ने कहा कि उन्हें महसूस हुआ है कि ल्हासा शहर और आसपास का वातावरण बहुत सुरक्षित है और विश्वास है कि मौजूदा यात्रा में बड़ी उपलब्धि प्राप्त होगी।(रूपा)