तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो ने 24 जून को घोषणा की कि वह 25 जून से तिब्बत में आने वाले विदेशी पर्यटकों का सत्कार करने की औपचारिक रूप से बहाली करेगा।
14 मार्च को ल्हासा में हुई हिंसक अपराध कार्यवाही से तिब्बत की स्थिर सामाजिक स्थिति को नुक्सान पहुंचा और कुछ पर्यटन आधारभूत संस्थापन नष्ट हुए हैं। चीनी व विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा की गारंटी के लिये तिब्बत की विभिन्न पर्यटन एजेंसियों ने पर्यटन कार्यवाही बंद कर दी थी।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के प्रभारी टानोर ने ल्हासा में कहा कि तिब्बत की सामाजिक स्थिति व जन जीवन की बहाली होते चलते 23 अप्रैल को तिब्बत ने चीनी पर्यटकों का सत्कार करने की बहाली की और 25 जून से विदेशी पर्यटकों का सत्कार करने की बहाली का फैसला किया।(रूपा)