2008-06-24 18:59:41

चीनी स्वास्थ्य विभागों ने भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की सहायता व्यवस्था शुरू की

चीनी स्वास्थ्य विभागों ने 21 तारीख को स्छ्वान प्रांत के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की सहायता व्यवस्था शुरू की ।

चीनी स्वास्थ्य मंत्री श्री छङ चू ने कहा कि स्वास्थ्य विभागों की सहायता से भूकंप पीड़ितों की जान सुरक्षा की गारंटी की जाएगी ।

सहायता व्यवस्था की योजनानुसार, इस वर्ष की जुलाई माह के अंत तक विपदा ग्रस्त कांऊटियों व टाऊनशिपों तथा विपदा पीड़ितों के निवास स्थानों में चिकित्सा सेवा व्यवस्था स्थापित की जाएगी और बुनियादी चिकित्सा सेवा प्रदान की जाएगी । सितंबर के अंत तक विपदा ग्रस्त कांउटियों व टाऊनशिपों में अस्थाई चिकित्सा संस्थाओं का निर्माण पूरा किया जाएगा और बुनियादी चिकित्सा सेवा व्यवस्था बुनियादी तौर पर बहाल होगी । इस वर्ष के अंत तक विपदा ग्रस्त क्षेत्र की चिकित्सा सेवा व्यवस्था सर्वांगीण तौर पर बहाल की जाएगी । (श्याओ थांग)