2008-06-24 16:57:09

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी ने सम्मेलन आयोजित किया

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष वू पांग क्वो ने 24 तारीख को जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के सम्मेलन की अध्यक्षता की। सम्मेलन में राज्य परिषद ने स्छवान के वन छवान भूकंप के राहत कार्य और पुनः निर्माण कार्य की स्थिति की रिपोर्ट सुनायी ।

चीन के उप प्रधानमंत्री श्री हवी ल्यांग यू ने राज्य परिषद की रिपोर्ट में कहा कि चीन के केंद्रीय वित्त ने भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के पुनः निर्माण कार्य के लिए 70 अरब य्वान रन मिन बी तैयार किए हैं। अगले साल व भविष्य की योजन जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में पुनःनिर्माण कार्य एक दीर्घकालीन कार्य है। योजना के अनुसार तीन सालों में इस कार्य को पूरा किया जाएगा और इसे 2011 से 2015 तक मजबूत किया जाएगा। (पवन)