इसी दिन चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में चीनी निरीक्षण मंत्री सुश्री मा वन ने कहा कि स्छ्वान भूकंप के बाद चीन में केंद्र सरकार व स्थानीय सरकारों ने व्यापक व स्पष्ट स्तरीय निरीक्षण संस्थाएं कायम कीं और भूकंप विरोधी राहत राशि व सामग्री के प्रबंधन को लेकर नियमित दस्तावेज़ बनाये । इस के साथ ही केंद्र सरकार के संबंधित विभागों, नागरिकों तथा गैर सरकारी संगठनों ने राहत राशि व सामग्री के इस्तेमाल की स्थिति का निरीक्षण व जांच की । कानून का उल्लंघन करने वाली गतिविधियों को सज़ा दी गई है ।
चीनी राष्ट्रीय लेखा परीक्षण विभाग के प्रधान श्री ल्यू च्यायी ने कहा कि देश भर के लेखा परीक्षण विभागों ने राहत राशि को इक्ट्ठा करना, उस के प्रबंधन, बंटवारे और इस्तेमाल के लेखा परीक्षण के लिए कुल दस हज़ार से ज्यादा कर्मचारियों को भेजा है। अब तक कुल बीस हज़ार इकाइयों की लेखा जांच की गई है ।(श्याओ थांग)