22 तारीख के 12 बजे तक विपदा ग्रस्त क्षेत्रों में लापता हुए व्यक्तियों की संख्या इस के पूर्व दिन से 1125 और बढ़ी । कारण है कि विपदा ग्रस्त क्षेत्रों में रहने वाले लोग काम के लिए किसी दूसरे स्थल गए, भूकंप के बाद वे क्रमशः जन्मस्थान वापस लौटे और अपने लाप्ता परिजनों के नाम दर्ज किये । इस से पहले इन लापता हुए लोगों की संख्या घोषित आंकड़ों में शामिल नहीं हो पायी ।
जून की 22 तारीख के 12 बजे तक, देश विदेश का चंदा 46 अरब 70 करोड़ चीनी य्वान से पार कर गया है, और सरकार ने कुल मिलाकर 15 अरब 60 करोड़ चीनी य्वान की राहत धन राशि व सामग्री भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों को दे दी है । (श्याओ थांग)