2008-06-22 19:29:50

श्री वन चा पाओ राहत कार्य को निर्देश करने के लिए शान शी और कान सू प्रान्तों में गए

जुन की 20 से 22 तारीख तक चीन के प्रधानमंत्री श्री वन चा पाओ राहत कार्य को निर्देश करने और विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों को संवेदना देने के लिए वन छ्वान भूकंप से ग्रस्त शान शी और कान सू प्रान्तों में गए।

निरीक्षण दौरा करने दौरान श्री वन चा पाओ ने जोर देते हुए कहा कि विपत्ति ग्रस्त लोगों को राहत कार्य को बखूबी अंजाम देना जरूरी है

। मानवता के मद्देनजर लोगों की जीवन की गारंटी देना और विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों में बीमार स्थिति पर नियंत्रण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम आगामी 2 सालों में पुनःनिर्माण कार्य पूरा करने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा कि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के अधिकारियों और जनता को कोशिश करके अपने हाथों से अपनी जन्म भूमि का पुनःनिर्माण करने के लिये प्रयास करना चाहिए। (पवन)