सछ्वान प्रांतीय नागरिक मामला ब्यूरो के कार्यालय के उप प्रधान चाओ रु फंग ने इस का परिचय देते हुए कहा कि 21 जून तक सछ्वान प्रांतीय नागरिक मामला विभागों ने 1019 अनाथ बच्चों की पुष्टि की है , पर ये अधिकांश अनाथ बाल बच्चे अपने दादा दादी , नाना नानी या किसी रिश्तेदार के साथ रह गये हैं , इसीलिये नागरिक मामला विभाग अस्थायी तौर पर उन्हें गोद में लेने की कोई समय सारणी बनाने में असमर्थ हैं।
सछ्वान प्रांतीय नागरिक मामला ब्यूरो के उप प्रधान छन को मिंग ने कहा कि वर्तमान पंजीकृत एक हजार से ज्यादा अनाथ बच्चों में कुछों की हैसियत पुष्ट करने की जरूरत है । उन की हैसियत सुनिश्चित बनाने के बाद विभिन्न स्थानीय नागरिक विभाग संबंधित इन बच्चों का बंदोबस्त कर देंगे ।