संयुक्त राष्ट्र बाल कोष की प्रवक्ता सुश्री टावौ ने 20 जून को कहा कि निकट भविष्य में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष चीन के कानसू प्रांत के लुंग नान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को अस्थाई स्कूल की स्थापना के लिए 200 बड़े तंबू, छात्रों के लिए 60 हजार थैले और अध्यापकों के लिए 2000 बैग देगा।
जेनेवा में सुश्री टावौ ने मीडिया से कहा कि 12 मई को आए भूकंप में कानसू प्रांत के लुंग नान क्षेत्र को गंभीर नुकसान पहुंचा है। भूकंप के बाद बच्चों को बेहतर वातावरण प्रदान करना बहुत महत्वपूर्ण है। बच्चों के सामान्य जीवन व शिक्षा की बहाली के लिए ये सामान प्रदान किए जाएंगे।
सुश्री टावौ ने कहा कि इस से पहले संयुक्त राष्ट्र बाल कोष द्वारा कानसू प्रांत के लुंग नान क्षेत्रों को दिए गए 8000 बाल वस्त्र और 4 ऐंबुलेंस गाड़ियां इस हफ्ते भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को पहुंचाई गई थीं ।
(वनिता)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |