2008-06-21 17:01:52

वनछवान में आए भूकंप के राहत कार्य में भाग लेने वाले देशी-विदेशी स्वयंसेवकों की संख्या लगभग 13 लाख है

चीनी कम्युनिस्ट युवा लीग की स्छवान प्रांतीय समिति से मिली खबर के अनुसार वनछवान में भूकंप आने के बाद लगभग 13 लाख देशी-विदेशी स्वयंसेवकों ने भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में विपत्ति राहत के कामों में भाग लिया।

सूत्रों के अनुसार 12 मई को वनछवान में भूकंप आने की रात को स्वयंसेवकों से गठित प्रथम सेवा दल ने छन्गतू शहर के तू चांग यान भूकंप ग्रस्त क्षेत्र पहुंचकर तूंब तनने और घायलों का उपचार करने के लिए अस्पताल को सहायता शुरू की थी । 13 मई को कम्युनिस्ट युवा लीग की स्छवान प्रांतीय समिति ने टेलीविजन स्टेशन, अखबार, इन्टरनेट में स्वयंसेवकों की भरती करने की विज्ञप्ति जारी की । चीन के अलावा कनाडा, अमरीका, रूस, जापान व सिंगापुर के अनेक स्वयंसेवक भी स्छवान प्रांत आए।

सूत्रों के अनुसार विपत्ति राहत के प्रथम चरण में स्वयंसेवकों ने मुख्यतः भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव व राहत कार्य किया था, चिकित्सा कार्य में मदद की और सामग्रियों का वितरण किया । वर्तमान के भूकंप पीड़ितों के पुनर्वास और भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के पुन:निर्माण के दौर में उन का मुख्य काम पीड़ितों को मनोविज्ञानिक तवज्जह देना और रोजमर्रा की सेवा प्रदान करना है।

(वनिता)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040