चीन स्थित विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि हान चो सन ने 20 तारीख को पेइचिंग में कहा कि अब तक स्छवान भूंकपग्रस्त क्षेत्रों से महामारी वाले रोगों की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
13 से 16 जून तक विश्व संगठन के चिकित्सा व्यवस्था द्वारा पुनर्गठित विशेषज्ञ दल ने स्छवान का निरीक्षण दौरा किया। श्री हान चो सन ने मीडिया को विशेषज्ञ दल के स्छवान भूंकपग्रस्त क्षेत्रों के सर्वेक्षण की स्थिति से अवगत कराया और भूंकपग्रस्त क्षेत्रों के चिकित्सा कार्यकर्ताओं की नैतिकता का उच्च मूल्यांकन किया।
श्री हान चो सन ने कहा कि उन्होने अपनी आंखों से भूंकप विपदा स्थिति को देखा है और चिकित्सा कर्ताओं की हिम्मत व नैतिकता का अहसास किया है। स्छवान में भूंकप आने के बाद, स्वास्थ्य संगठन ने अनेक तरीकों से चीन सरकार के भूंकप कार्य में हाथ बंटाया है।