श्री ह योंग उसी दिन बैठक बुलायी और स्छ्वान प्रांत जाने वाले चीनी केंद्रीय अनुशासन कमेटी के निगरानी विभाग , चीन के संबंधित विभागों तथा नागरिक संगठनों और सामाजिक संगठनों के जांच दलों की रिपोर्ट सुनी।
श्री ह योंग ने कहा कि हमें भूकंप मुकाबला व राहत नकदी व सामग्री के प्रबंध के निगरानी व जांच कार्य को भूकंप के बाद पुनः निर्माण की सभी प्रक्रिया और सभी क्षेत्रों में शामिल करना चाहिए। श्री ह योंग ने बलपूर्वक कहा कि हमें अनुशासन का कड़ाई से पालन करना है और भूकंप मुकाबला व राहत सामग्री के प्रबंध में उत्पन्न अपराधपूर्ण कार्रवाइयों को रोकना है।(श्याओयांग)