2008-06-19 19:24:32

चीन के भूकंप राहत कार्य को महत्वपूर्ण दौर की विजय मिली

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री वू पांग क्वो ने 19 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन के वन छ्वान विपदा-क्षेत्र में भूकंप के बाद पुनः निर्माण कार्य सुव्यवस्थित रूप से शुरु हुआ है। वर्तमान में विपदा-क्षेत्र का समाज स्थिर और शांत रहा है, भूकंप राहत कार्य को महत्वपूर्ण दौर की भारी विजय मिली है।

श्री वू पांग क्वो ने 5वें एशिया-यूरोप संसदीय साझेदारी सम्मेलन में भाग लेते हुए उक्त बात कही।

श्री वू पांग क्वो ने कहा कि 12 मई को आए नए चीन में सब से बड़े विनाशकारी भूकंप का सामना करने वाले बचाव व राहत कार्य में अब उल्लेखनीय कामयाबी मिली है,जो चीनी विशेषता वाली समाजवादी व्यवस्था , सुधार और खुलेपन के 30 सालों के सुफल और चीनी राष्ट्र की अद्मय भावना के भरोसे संभव हुआ है।

श्री वू पांग क्वो ने आगे कहा कि चीन को एशियाई और यूरोपीय देशों समेत विश्व के विभिन्न देशों की सरकारों और जनता का समर्थन व सहायता मिली है। श्री वू पांग क्वो ने फिर एक बार अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के प्रति आभार प्रकट किया। (होवेइ)