चीनी यातायात परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता ह चैन चोंग ने 19 तारीख को पेइचिंग में कहा कि तीन साल के अंदर चीनी यातायात परिवहन मंत्रालय मई माह में आए भूकंप से नष्ट मार्गों की मरम्मत पूरी करेगा ।
उन्होंने कहा कि भूकंप में चीन के सी छवान ,कां सू ,शानशी समेत प्रांतों के तिरपन हजार किलोमीटर से लंबा मार्ग कमोबेश क्षतिग्रस्त हुआ है,जिस की कुल आर्थिक हानि सड़सठ अरब य्वान है ।
सूत्रों के अनुसार आपात मरम्मत के बाद अधिकांश क्षतिग्रस्त मार्गों पर यातायात की बहाली हो चुकी है ,पर उन की स्थिति भूकंप के पहले के स्तर पर नहीं पहुंची है।
श्री ह चैन चोंग ने कहा कि यातायात परिवहन मंत्रालय ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में मार्ग ,सुरंगों व पुलों की स्थिति के सर्वेक्षण के लिए विशेषज्ञ दल भेजे हैं और पुनर्निमाण की प्रारंभिक योजना बनायी है ।योजना के अनुसार तीन साल के अंदर सभी नष्ट हुए मार्गों की पूरी मरम्मत की जाएगी ।