चीन के स्छ्वान प्रांत के जल संरक्षण विभाग ने 18 तारीख को रिपोर्ट दी कि वनछ्वान भूकंप से बनी 34 झीलों के खतरे को दूर करने के कार्य में बड़ी प्रगति हुई है। उन में से 33 झीलों का खतरा बुनियादी तौर पर दूर किया जा चुका है।
वनछ्वान भूकंप के बाद जल संरक्षण विभाग ने सभी खतरनाक झीलों के प्रति संबंधित शहर व काऊंटी के नेताओं की जिम्मेदारी व्यवस्था लागू की, और उन से निर्धारित समय में खतरा दूर करने व लोगों का स्थानांतरण करने का काम समाप्त करने की मांग भी की। (चंद्रिमा)