2008-06-19 11:23:47

चीन का छुनछिंग शहर पूर्ण शक्ति से उच्च कोटि प्रतिभाशाली लोगों का आयात कर रहा है

पश्चिम चीन का एक मात्र केन्द्रीय शासित शहर होने के नाते, छुनछिंग शहर ने इधर के सालों में देश विदेश के सर्वश्रेष्ठ सुयोग्य व्यक्तियों को आकर्षित करने में पूर्ण शक्ति डाली है।

चीन के सबसे जवान केन्द्रीय शासित शहर होने के नाते छुनछिंग शहर ने लगातार सात साल तक तेज आर्थिक गति बरकरार रखी है। 82 हजार चार सौ किलोमीटर इस भूमि में व 1 करोड़ 20 लाख जन संख्या वाले इस शहर के आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने का मुख्य कारक देश विदेश के कोने कोने से आए प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं।

श्री छन शू इन प्रतिभाशाली व्यक्तियों में से एक हैं। वह छुनछिंग शहर के सामाजिक अकादमी के निदेशक होने के साथ छुनछिंग शहर की जन सरकार के विकास अनुसंधान केन्द्र के स्थायी कमेटी के उप निदेशक भी है। उन्होने छुनछिंग के परिवर्तन का मूल्यांकन करते हुए कहा छुनछिंग के विकास का मैं गवाह हूं। पिछले दस सालों में मैने इस के विकास को देखा है, इस के हर महीने के विकास यहां तक कि हरेक दिन के विकास को देखा है। कायापलट शब्द छुनछिंग के लिए सबसे उचित शब्द होगा। आम तौर पर आप यहां कुछ साल ठहरे तो आप को थकान महसूस होगी, लेकिन मेरे लिए आज तक खुशी का कोई जवाब नहीं , मैं हमेशा खुश रहता हूं।

16 जुलाई 1997 से छुनछिंग शहर चीन का चौथा केन्द्रीय शासित शहर चुने जाने के कुछ समय बाद ही, श्री छन शू समेत अन्य 38 डाक्टर डिग्री प्राप्त बुद्धिजीवी पहले जत्थे के डाक्टर सेवा दल के सदस्य के रूप में छुनछिंग शहर के निर्माण के लिए यहां एकत्र हुए , यह छुनछिंग शहर द्वारा केन्द्रीय राष्ट्रीय संस्थाओ के विभिन्न विभागों व इकाईयों से सुयोग्य व्यक्तियों को आयात करने की परियोजना का हिस्सा रहा है। एक साल के कार्य के बाद श्री छन शू ने इस शहर में रहने का निर्णय लिया। श्री छन शू ने कहा कि वह यहां पर रिटायार्ड होने तक ठहरने को तैयार हैं, यहां उन्हे जीवन की प्रफुल्लित शक्ति का अहसास हुआ है। उन्होने कहा छुनछिंग शहर के पूर्ण विकास ने मुझे आशा की किरणे दिखाई हैं, यह एक आम शहर नहीं है, यह एक लाजवाब शहर है। उसने जीवन की प्रफुल्लित शक्ति को दर्शाया है, चीन यहां तक कि दुनिया के सभी लोगों को विकास की आशा दिखाई है, तभी तो इतने सुयोग्य व्यक्ति बढ़ चढ़ कर छुनछिंग आ रहे हैं।

श्री छन शू की तरह छुनछिंग परिवहन यूनीवर्सिटी के कुलपति थांग पो मिन भी बाहर से आए एक निर्माणकर्ता हैं। छुनछिंग आने से पहले वह जापान के नागाओखा तकनालाजी यूनीवर्सिटी के प्रोफेसर व डाक्टर डिग्री का अध्ययन कर्ताओं के निर्देशन रह चुके हैं। विदेश के आरामदायक व खुशीभरे जीवन के बावजूद भी उनके दिल में जापान में सीखे सिद्धांतो को व्यवहारिक रूप देने की तमन्ना थी ताकि उनका अनुसंधान का सुफल सचमुच प्रयोग में लाया जा सके, अन्ततः उन्होने स्वेदश लौट आने का निर्णय लिया, उस समय चीन का निर्माण जोर शोर से चल रहा था, उनके हाथों में अनेक परियोजना चीन के निर्माण में प्रयोग की जा सकती हैं। उन्होने हमें बताया हालांकि मेरा मेजर परिवहन है, पुल , मार्ग व सुरंग निर्माण के लिए शक्तिशाली इंजीनीयरिंग की पृष्ठभूमि चाहिए। रोजाना प्रयोगशाला में बैठे सैद्धातिक सवालों का निपटारा तो किया जा सकता है, लेकिन परियोजना में उत्पन्न वास्तविक जरूरतों का निपटारा करना प्रयोगशाला से कहीं अधिक बेहतर साबित हो सकता है, परन्तु परियोजना के काम को इंजीनीयरिंग पृष्ठभूमि वाले तकनीशियन ही हल कर सकते हैं। यह सोचते मेरे मन में एक विचारधारा ने घर बना लियाः मुझे स्वदेश लौटना चाहिए, मैं अपने देश में इंजीनीयरिंग से ताल्लुक रखने वाले काम कर अपना वास्तवविक योगदान कर सकता हूं और अपनी सीखी माहिरता को सही जगह में इस्तेमाल कर सकता हूं।

1999 में छुनछिंग के केन्द्रीय शासित शहर घोषित किए जाने के तीसरे साल, श्री थांग पो मिन छुनछिंग लौट आए, एक दिन की बातचीत में उन्होने अपने ससुर से सुना कि छुनछिंग शहर को विदेशों से आए सुयोग्य व्यक्तियों की सख्त जरूरत है, उन्होने छुनछिंग कार्मिक ब्यूरो को अपना बायो पेश किया, उन्हे बड़ा ताज्जुब हुआ कि छुनछिंग इतनी बड़ी तमन्ना से सुयोग्य व्यक्तियों की तलाश में खड़ा हुआ है। उन्होने कहा मुझे उनकी सच्ची तमन्ना का अहसास हुआ। दूसरे दिन ही ब्यूरो के लोगों ने मेरे से बातचीत करने की पेशकश की। मुझे सचमुच इस निर्माण पर्यावरण में पेशावर लोगों की जरूरत की खास भावना महसूस हुई, इस अजनबी पर्यावरण में उन्होने मेरी पूरी मदद देने का वचन दिया।

दो महीनों के सोचविचार के बाद श्री थांग पो मिन ने अन्त में छुनछिंग में काम करने का फैसला लिया। उन्होने हमें बताया छुनछिन शहर चुनना मेरे पेशावर से मेल खाता है, यहां उंचे पहाड़ व गहरे नाले हैं, विशेषकर सड़क परिवहन , पुल व सुरंग निर्माण, भूमि व सड़क बुनियाद निर्माण का मैने जो अध्ययन किया है वह एक बेहद जटिल ज्ञान है, यहां का पर्यावरण वाकई चीन का सबसे बड़ा परिवहन संग्राहलय कहलाया जा सकता है, हर किस्म की वास्तविक समस्या यहां पर व्यवहारिक रूप से मौजूद है।

श्री थांग पो मिन छुनछिंग शहर के सड़क ब्यूरो के उप प्रबंधक नियुक्त किए गए, अपने अकादमिक पृष्ठभूमि के सहारे, उन्होने जल्द ही आपात जरूरी

अनुसंधान तकनीकी मुददे ढूंढ निकाले और 20 से अधिक अनुसंधान में हिस्सा लेने के दौर में अनेक उत्पादन व प्रबंधन से जुड़े वास्तविक सवालों का समाधान किया। इन में सड़क सर्वश्रेष्ठ डिजाइन परियोजना ने सरकार के लिए 6 करोड़ य्वान की किफायत की है। श्री थांग पो मिन बाद में ब्यूरो के निदेशक चुने गए और उन्हे स्वदेश लौटे व्यक्ति के उपलब्द्धि पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

छुनछिंग म्युनिसिपल सरकार के सुयोग्य व्यक्ति कार्यालय के उप स्थायी निदेशक श्ये सिन ने जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्रीय शासित शहर की स्थापना के पिछले दस सालों में छुनछिंग ने भारी जत्थे में सुयोग्य व्यक्तियों का आयात किया है। छुनछिंग के केन्द्रीय शासित शहर की स्थापना के इन सालों में सुयोग्य व्यक्तियों का आयात करना हमारे कार्य का प्राथमिक सवाल रहा है, विशेषकर छोटे समय में प्रतिभाशाली, सृजनात्मक व उच्च स्तरीय लोगों का प्रशिक्षण करना बेहद कठिन है, हमने शहर, देश व सीमापार प्रतिभाशाली व्यक्तियों का आयात करने पर भारी जोर दिया है। हमने अनेक तरीकों से 800 से अधिक उच्च स्तरीय व उच्च कोटि तकनीशीयनों व उच्च डिग्री प्राप्त व्यक्तियों , अत्यन्त अभाव तकनीकी मुददे तथा विज्ञान व व्यवसाय से संबंधित लोगों का आयात करने के साथ, शहर से 290 डाक्टर डिग्री प्राप्त उच्च तकनीशीयनों समेत चीनी विज्ञान अकादमी के साथ सहयोग समझौता भी संपन्न किया है।

श्री श्ये सिन ने जानकारी देते हुए कहा कि 2006 से छुनछिंग शहर ने युवा सुयोग्य व्यक्ति मंच की स्थापना की है। इस मंच में अकादमी व शिक्षा उपलब्द्धि पृष्ठभूमि पद की कोई मांग नहीं है, ताकि सर्वश्रेष्ठ युवाओं की खोज की जा सके और उनके साथ जनता की खुशहाली की नीति से जुड़ी अनुसंधान परियोजनाओं पर विचार विमर्श बनाए रखने के साथ सीमा के आर-पार सभी युवाओं की बुद्धि व माहिरता को अपनी पसंद की परियोजना में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जा सके । भविष्य में छुनछिंग सतत रूप से इस नीति पर कदम बढ़ाता रहेगा और देश विदेश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों की बुद्धि व माहिरता के सहारे छुनछिंग के विकास को और आगे बढ़ाएगा ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040