18 तारीख की सुबह ,पेइचिंग आलंपिक की पवित्र मशाल रिले की दौड़ चीन के सिनच्यांङ वेवुर स्वायत्त प्रदेश के काश्गर शहर में मसाप्त हुई।
मशाल रिले की दौड़ शुरू होने से पहले लोग वनछ्वान भूकंप के मृतकों की याद में एक मिनट मौन खड़े रहे और उन्हों ने चंदा के रूप में धन राशि प्रदान की ।
काश्गर सिनच्यांङ में आलंपिक मशाल रिले का दूसरा पड़ाव है। उसी दिन के पहले मशाल धारक सिनच्यांङ के मशहूर कलाबाज़ श्री वूशर आदीली थे। कुल मिलाकर 208 मशाल धारक इस में उपस्थित हुए । और मशाल रिले की कुल लंबाई 6.5 किलोमीटर है ।
काश्गर के बाद मशाल रिले सिनचांग के शी हची और चिछांग दो शहरों में होगी ।(चंद्रिमा)