2008-06-18 16:11:54

प्रथम चीनी अल्पसंख्यक जातीय भाषा ई-शब्दकोश सामने आया

17 तारीख को चीन में प्रथम अल्पसंख्यक जातीय भाषा का ई-शब्दकोश"मंगोल भाषा का स्तार"भीतरी मंगोललिया स्वायत्त प्रदेश विश्वविद्यालय में पूरा किया गया ।

सूत्रों के अनुसार भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश विश्वविद्यालय और पेइचिंग के एक शिक्षा अनुसंधान अकादमी ने संयुक्त रूप से यह ई-शब्दकोष तैयार किया है, जिस में स्थलों के नाम, मनुष्य के नाम तथा रोज़मर्रा भाषा के तीस हजार से ज्यादा शब्द शामिल हैं । इस शब्दकोश की सहायता से चीनी हान भाषा और मंगोल भाषा का प्रयोग कर मंगोल भाषा, हान भाषा और अंग्रेजी के बीच त्रिपक्षीय अनुवाद किया जा सकता है । इस के साथ ही इस मे हर शब्द का ठीक उच्चारण और मंगोल भाषा का विस्तृत व्याकरण भी है ।

संबंधित विशेषज्ञों का कहना है कि यह शब्दकोश मंगोल भाषा के विकास में मददगार सिद्ध होगा, चीनी अल्पसंख्यक जातीय भाषाओं के विकास में भी इस से मदद मिलेगी ।(श्याओ थांग)