2008-06-17 18:54:37

चीन में भूकंप का मुकाबला व राहत कार्य के लिए 53 अरब 93 करोड़ 10 लाख य्वान की पूंजी खर्च की गई है

चीनी राज्य-परिषद के प्रेस दफ्तर ने कहा कि चीनी राज्य परिषद के भूकंप मुकाबला व राहत कार्य की जनरल कमांड के आंकडों के अनुसार, 17 तारीख के 12 बजे तक, चीन की विभिन्न स्तरीय सरकारों ने भूकंप मुकाबला व राहत कार्य के लिए 53 अरब 93 करोड़ 10 लाख चीनी य्वान की पूंजी डाली है। चीन ने कुल मिलाकर देश विदेश के विभिन्न तबकों से 45 अरब 70 करोड़ से ज्यादा चीनी य्वान की नगदी व सामग्री हासिल की है और भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को 15 अरब 10 करोड़ से ज्यादा चीनी य्वान व सामग्री प्रदान की है।

17 तारीख के 12 बजे तक, मृतकों की संख्या में कोई परिवर्तन नहीं हुआ, यानी 69 हजार 1 सौ 72 मृत हैं और लापता लोगों की संख्या 17 हजार 4 सौ 20 है ।

15 तारीख तक, भूकंप के कारण बन्द हुए ऐसे 5600 कारोबारों ,जिस की वार्षिक आय 50 लाख य्वान से ज्यादा है , में से ज्यादातर ने अपना उत्पादन बहाल किया है । (श्याओयांग)