2008-06-17 17:42:28

पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले उरूमुछि में समाप्त हुई

पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले 17 तारीख की सुबह पश्चिमी चीन के शिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश की राजधानी उरूमुछि में समाप्त हुई ।

इसी दिन उरूमुछि में पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले की शुरूआत शहर के जन चौक से शुरू हुई । गतिविधि में उपस्थित व्यक्तियों ने एक मिनट मौन खड़े रह कर स्छवान प्रांत की वनछ्वान कांउटी में आए विनाशकारी भूकंप में मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया और विभिन्न तबकों ने भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को राहत कार्य के लिए चंदा प्रदान किया ।

सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले उरूमुछि में औपचारिक तौर पर शुरू हुई ।"चीनी बोक्सिंग बादशाह"के नाम से मशहूर बोक्सिंग खिलाड़ी आब्दुशिटी प्रथम मशालधारक बने ।

उरूमुछि में मशाल रिले की कुल लम्बाई 12.48 किलोमीटर है, कुल 208 मशाल धारकों ने इस में भाग लिया । 18 तारीख को मशाल रिले काश्गर शहर में होगी । (श्याओ थांग)