चीन सरकार ने 16 तारीख को चीन के वन छ्वान भूकंप मुकाबला व राहत कार्य के चंदे के इस्तेमाल के बारे में निर्देशन राय जारी की।
राय में बताया गया कि सारा चंदा चीन के स्छ्वान, कानसू, शैनशी, छुंगछिंग और युन्नान आदि वन छ्वान भूकंप ग्रस्त प्रांतों में इस्तेमाल किया जाएगा। यह पैसा सर्वप्रथम नागरिकों से संबंधित मकानों का निर्माण करने, स्कूलों, अस्पतालों व सामाजिक परोपकार संस्थाओं की संरचनाओं व संबंधित उपकरणों की स्थापना करने, अति मुश्किल में पड़े नागरिकों व अनाथों को भत्ता देने और ग्रामीण सड़कों व पुलों आदि बुनियादी संरचनाओं के निर्माण में इस्तेमाल किया जाएगा।
राय में यह भी बताया गया है कि चंदे का प्रबंधन खुला और पारदर्शी होना चाहिए और पूंजी का सुरक्षित व कारगर इस्तेमाल किया जाना चाहिए। (श्याओयांग)