2008-06-16 17:00:30

110 मीटर बाधा दौड़ के विश्व रिकार्ड को तोडे जाने पर चीनी ट्रैक एंड फील्ड टीम का विचार

क्यूबाई पुरुष खिलाडी डैरोन रोबल्स ने पिछले हफ्ते चैक के ओस्ट्रावा शहर में आयोजित ग्रैंड प्रिक्स प्रतियोगिता में 12 .87 सैकेंड से 110 मीटर बाधा दौड का विश्व रिकार्ड तोड दिया जिसे पूर्व विश्व रिकार्ड चीनी खिलाडी ल्यू शांग ने जुलाई 2007 में स्वीजटरलैंड के लोसान शहर में 12.88 सैकंड से स्थापित किया था ।ल्यू शांग अब पेइचिंग ऑलंपिक की पुरुष 110 मीटर बाधा दौड का स्वर्ण-पदक जीतने की तैयारी कर रहे हैं । इस खबर का उन पर क्या प्रभाव पडेगा ,इस सवाल को लेकर हमारे संवाददाता ने हाल ही में चीनी ट्रैक एंड फील्ड टीम के प्रमुख कोच फंग शू योंग के साथ एक बातचीत की ।

फंग शू योंग ने बताया कि क्यूबाई खिलाडी रोबल्स द्वारा विश्व रिकार्ड तोडा जाना चीनी टीम के लिए एक अनुमानित बात है । पर ऑलंपिक के आयोजन से दो महीने पहले उस ने जो यह लक्ष्य पूरा किया ,यह चीनी टीम के अनुमान के बाहर है ।उन्होंने कहा , वास्तव में हम ने यह बात सोची थी । क्योंकि 2006 के उत्तरार्द्ध से रोब्लस बडी शक्ति दिखाने लगे थे।2007 में उस ने सिलसिलेवार प्रतियोगिताओं में भाग लिया और उस की समग्र शक्ति और आगे बढी।सो हम ने सोचा था कि अगर उस की अच्छी फार्म बनी रहती है ,तो वह जरूर एक दिन विश्व रिकार्ड तोडेगा । पर हम ने यह नहीं सोचा था कि ऑलंपिक से पहले वह 110 मीटर बाधा दौड का विश्व रिकार्ड तोड देगा । जब मैं ने खबर पढी ,तो थोडी हैरानी हुई ।

चीनी खिलाडी ल्यू शांग ने 110 मीटर बाधा दौड में ऑलंपिक व विश्व चैंपियनशिप दोनों का स्वर्ण-पदक जीता था और एक अरसे से वह विश्व रिकार्ड धारक था ।इसलिए उसे पेइचिंग ऑलंपिक की 110 मीटर बाधा दौड प्रतियोगिता का सब से बडा दावेदार माना जा रहा था ।चीनी खेल प्रेमी उस से बडी आशाएं बांधे हुए हैं । पर इस खबर से ल्यू शांग पर बडा दबाव पड़ेगा।चीनी ट्रैक एंड फील्ड टीम के मुख्य कोच फंग शू योंग के विचार में इस दृष्टि से देखा जाया तो रोबल्स द्वारा विश्व रिकार्ड तोडा जाना ल्यू शांग के लिए सकारात्मक बात बन सकती है । उन्होंने कहा , मैं ने ल्यू शांग के कोच के साथ संपर्क किया है । हमारे विचार में यह एक अच्छी बात है।वास्तव में ल्यू शांग और रोबल्स ने प्रतियोगिता में अनेक बार मुकाबला किया है । कभी ल्यो शांग ने जीत हासिल की ,कभी रोब्लस ने जीत हासिल की । अब रोब्लस ने विश्व रिकार्ड तोडा है।मुझे लगता है कि ल्यू शांग पर दबाव थोडा कम हुआ है । पेइचिंग ऑलंपिक की प्रतियोगिता में उस की मानसिक स्थिति अच्छी होगी ।

ऑलंपिक के आयोजन से दो महीने पहले क्यूबाई खिलाडी रोबल्स ने इतनी अच्छी फार्म दिखायी ,तो क्या वह ऑलंपिक तक अपनी बढिया फार्म बनाए ऱख सकेगा । इस के प्रति श्री फंग शू य़ोंग ने कहा ,यह कोई भी अनुमान नहीं लगा सकता । क्योंकि खिलाडियों की विशेषताएं भिन्न-भिन्न हैं। लेकिन यह बात तय है कि कोई खिलाडी एक लंबे अरसे से बहुत ऊंचे स्तर की प्रतिस्पर्द्धात्मक फार्म नहीं बनाए रख सकता । इस बार उस ने जो विश्व रिकार्ड तोडा,तो हर स्थिति उस के अनुकूल थी । इस के अलावा 110 मीटर बाधा दौड की प्रतियोगिता में खिलाडियों की कड़ी प्रतिस्पर्द्धा का खिलाडियों के प्रदर्शन पर काफी प्रभाव पडता है ।

कुछ समय पहले ल्यू शांग ग्रैंड प्रिक्स की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क गये। पर चोट लगने के कारण उन्होंने अंतिम क्षण में मैच छोड दिया । अब रोबल्स ने विश्व रिकार्ड तोडा है। चीनी खेल प्रेमियों को ऑलंपिक में ल्यू शांग के भविष्य के बारे में थोडी चिंता हुई है ।ल्यू शांग की वर्तमान स्थिति कैसी है ।क्या वह ऑलंपिक में अपनी सब से अच्छी फार्म दिखा सकेगा । इस के प्रति श्री फंग शू य़ोंग ने कहा कि ल्यू शांग की चोट की स्थिति गंभीर नहीं है ।इस के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है ।न्यूयॉर्क में हुई प्रतियोगिता छोडने का मुख्य कारण यह था कि उसे चिंता थी कि कड़ी प्रतियोगिता में कहीं हल्की चोट गंभीर न बन जाए ।

बातचीत के अंत में फंग शू योंग ने कहा कि अब ल्यू शांग योजनानुसार चीन में अभ्यास कर रहा है। अब से ऑलंपिक तक वह विदेश में जाकर किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं लेगा ।