चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के अनुशासन जांच कमेटी के सचिव हो क्वो छांग ने 15 जून को सछवान प्रांत में कहा कि स्वच्छ राहत कार्य को सुनिश्चित बनाने के लिये निगरानी व जांच कार्य राहत धन राशि व सामग्री के प्रबंधन व प्रयोग की हर कड़ी में करना जरूरी है । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महा सचिव हू चिन थाओ के आदेश के अनुसार हो क्वो छांग ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी व राज्य परिषद की ओर से 13 से 15 जून तक सछ्वान प्रांत के भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण दौरा किया और ग्रस्त जनसमुदाय व राहतकर्मियों को देखा तथा राहत कार्य व पुनर्निर्माण कार्य का निर्देश भी दिया ।
निरीक्षण दौरे के दौरान हो क्वो छांग ने विशेष तौर पर राहत धन राशि व सामग्री के ग्रहण , प्रबंधन , बंटवारे और निगरानी का सर्वेक्षण किया । उन्हों ने यह अनुरोध पेश किया है कि राहत धन राशि व सामग्री के प्रबंधन व प्रयोग में खुलेपन व पारदर्शिता दिखायी जाये , राहत धन राशि व सामग्री के प्रबंधन व बंटवारे की गैर कानूनी कार्यवाहियों व अनुशाशन विरोधी मामलों का कड़ाई से निपटारा किया जाये , ताकि राहत धन राशि व सामग्री का प्रयोग सच्चे मायने में भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों व जन समुदाय की भलाई में किया जा सके ।