
चीनी राज्य परिषद की प्रेस दफ्तर के अनुसार 15 जून को 12 बजे तक विभिन्न स्तरों की सरकारों ने सछ्वान भूकंप के बचाव व राहत कार्य के लिए 53 अरब 70 करोड़ य्वान का अनुदान किया है। चीन को देश-विदेश की विभिन्न जगतों से मिली चन्दा स्वरूपी नगदी व सामग्रियों की कुल रकम 45 अरब 60 करोड़ य्वान है। विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों को कुल 14 अरब 10 करोड़ य्वान की चंदा स्वरूपी धनराशि व सामग्री प्रदान की जा चुकी है।
15 तारीख को 12 बजे तक भूकंप से मृतकों की संख्या फिर भी 69 हजार 1 सौ 70 है, लापता लोगों की संख्य में 1 की कमी हुई है, जो अब कुल 17 हजार 4 सौ 27 है। अब तक भी 14 हजार घायल हुए लोग अस्पताल में उपचार कराते हैं।
14 तारीख तक भूकंप के कारण उत्पादन बन्द होने वाले 5600 से अधिक ऐसे उपक्रमों में से 80 प्रतिशत ने उत्पादन की बहाली की है, जिस की वार्षिक उत्पादन आय 50 लाख से भी अधिक है।
