2008-06-15 18:46:12

एशिया प्रशांत पर्यटन संघ स्छवान को पर्यटन व्यवसाय बहाल करने के लिए सहोयता देगा

एशिया प्रशांत पर्यटन संघ के चीनी क्षेत्रीय प्रधान सुश्री चांगहोन्ग ने 15 तारीख को पेइचिंग में कहा कि एशिया प्रशांत पर्यटन संघ स्छ्वान के विपदा-क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय की बहाली के लिए समर्थन देने का हरसम्भव प्रयास करेगा।

भूकंप विपदा से ग्रस्त स्छ्वान आदि प्रांतों के पर्यटन विभागों के आंकड़ों के मुताबिक,1 जून तक विपदा-क्षेत्र में पर्यटन उद्योग की क्षति 53 अरब 30 करोड़ य्वान पहुंची है। स्छ्वान प्रांत की हानि सब से गंभीर है।

श्री चांग होन्ग ने कहा कि एशिया प्रशांत पर्यटन संघ अपनी नेटवर्क श्रेष्ठता का प्रयाग करके चीन के विपदा-क्षेत्रों के पर्यटन उद्योग की बहाली का समर्थन करेगा और शीघ्र ही भारी ग्रस्त स्थानीय पर्यटन उद्योग को कठिनाइयों से उद्धारने की कोशिश करेगा। (होवेइ)