2008-06-15 16:59:12

चीन भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षित पर्यटन स्थलों को खोलेगा

चीनी निवास व शहरी निर्माण मंत्रालय ने हाल में कहा कि वह भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षित पर्यटन स्थलों को पर्यटकों के लिए फिर खोलेगा।

चीनी निवास व शहरी निर्माण मंत्रालय ने सूचना जारी करके हल्का नुकसान पहुंचे अपेक्षाकृत बेहत्तर स्थिति वाले पर्यटन स्थलों से जल्दी ही खोलने के संबंधित कार्यों को अच्छी तरह अंजाम देने की मांग की। इस मंत्रालय ने इस बात पर भी जोर दिया कि संबंधित इकाइयों को पर्यटन मार्गों और सत्कार सुविधाओं की सुरक्षा की अच्छी तरह जांच करना चाहिए ।

अन्य रिपोर्ट के अनुसार, चीन के स्छ्वान प्रांत ने यह निर्णय लिया कि 15 जून से इस प्रांत के कुछ पर्यटन बाजार बहाल किए जाएंगे, जिस में ल शान , ई बींग, मेई शान और ल्यांग शान आदि 13 शहरों व प्रिफेक्चरों के पर्यटन बाजार शामिल हैं। (श्याओयांग)