चीन के कुछ प्रांतों व शहरों के वाणिज्य प्रबंध विभागों तथा चीन में स्थित विदेशी व्यापारियों व निवेश कारोबारों के संघ द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार, अपूर्ण आंकड़े बताते हैं कि चीन में विदेशी कारोबारों और हांगकांग व मकाओ के कारोबारों ने कुल मिलाकर भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को लगभग 3 अरब 66 करोड़ 10 लाख चीनी य्वान के पैसे और राहत सामग्रियों का चंदा प्रदान किया है , जिन में 3 अरब 3 करोड़ 90 लाख चीनी य्वान के नगदी और 62 करोड़ 20 लाख चीनी य्वान मूल्य वाले खाद्य पदार्थ, दवाएं , तंबू और चिकित्सा उपकरण शामिल हैं।
इन के अलावा, कुछ अन्य कारोबारों ने लगभग 24 करोड़ 70 लाख चीनी य्वान के पैसे और राहत सामग्रियां देने का वचन भी दिया है ।(श्याओयांग)