2008-06-14 18:54:16

चीन के स्छवांग भूकंप में मृतकों की संख्या 69170 जा पहुंची

शनिवार के 12 बजे तक चीन के स्छवांग भूकंप में मृतकों की संख्या 69170 जा पहुंची ,3लाख 70हजार से ज्यादा घायल हुए और 17हजार 428 व्यक्ति लापता है .

चीनी नागरिक कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार अब तक चीन को देश विदेशों से 45अरब 50करोड य्वान से अधिक चंदा मिला है और 14अरब य्वान को प्रभावित क्षेत्रों में वितरित किया गया है ।

चीनी वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 14 तारीख के 12 बजे तक चीन के विभिन्न स्तरों की सरकारों ने भूकंप आपदा की राहत में 53अरब70करोड से ज्यादा य्वान की पूंजी लगायी है ।