2008-06-14 16:59:31

चीन के भूकंप प्रभावित स्छवांग प्रांत में 15 जून से पर्यटन बाजार की बहाली शुरू होगी

भूकंप से प्रभावित चीन के स्छवांग प्रांत की सरकार ने 15 जून को पर्यटन बाजार की बहाली शुरू करने का फैसला किया ।

स्छवांग प्रांत के पर्यटन ब्यूरो के निदेशक चांग कू ने 13 तारीख को छंगतू शहर में बताया कि स्छवांग प्रांत ल शांग ,यी पिन समेत 13 शहरों के पर्यटन बाजारों की बहाली की जाएगी।

इस के साथ उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से प्रभावित क्षेत्रों का मुख्य काम आपदा राहत और पीडित लोगों का पुनर्वास करना है ,वहां पर्यटन की बहाली की स्थिति पूरी तरह तैयार नहीं है ।