चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने 13 तारीख को एक जांच रिपोर्ट जारी कर कहा कि 11 तारीख को 12 बजे तक स्छवान प्रांत में भूकंप से बनी शांग जा शान झील की जल निकासी से प्रभावित क्षेत्रों में किसी रासायनिक उद्यम के रिसने व अन्य प्रदूषण की घटना नहीं हुई है । स्थानीय खाद्य पदार्थ व पेयजल की जांच का परिणाम सामान्य है ।
चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि थांग जा शान झील की जल निकासी के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित क्षेत्रों की जल गुणवत्ता की निगरानी और सफाई व स्वास्थ्य रक्षा के काम को मजबूत किया है ।