चीनी राज्य परिषद के न्यूज कार्यालय ने कहा कि 13 जून के 12 बजे तक वनछ्वान भूकंप से 69 हजार 163 लोगों की मृत्यु हुई है, 3 लाख 70 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और 17 हजार 445 लापता हुए हैं।
13 जून को 12 बजे तक देश-विदेश के विभिन्न जगतों से मिले चंदे की रकम 45 अरब 50 करोड़ य्वान तक पहुंची है और भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के लिए 14 अरब य्वान से ज्यादा चंदे का अनुदान किया गया है। 13 जून को 12 बजे तक चीन के विभिन्न स्तरों की सरकारों ने कुल मिलाकर 53 अरब 70 करोड़ से अधिक य्वान की राहत पूंजी प्रदान की है। (ललिता)