2008-06-13 16:42:07

सछ्वान में भूस्खलन से बनी 34 झीलों का खतरा समाप्त हुआ

चीनी राज्य परिषद के भूकंप मुकाबला व राहत कमांड के जल संसाधन दल के प्रधान, चीनी जल संसाधन मंत्रालय के मंत्री श्री छन लेई ने 12 तारीख को स्छ्वान प्रांत के म्यैनयांग में कहा कि स्छ्वान प्रांत में भूकंप से बनी 34 झीलों में से 12 का खतरा समाप्त हो गया है और 20 झीलों के खतरे को कम किया गया है।

श्री छन लेई ने संबंधित एक आपात बैठक में परिचय देते समय बताया कि 29 मई को भूस्खलन से बनी झीलों के खतरे को कम करने का काम शुरू होन के बाद पिछले दो हफ्तों में यह कार्य आम तौर पर सुभीतापूर्ण रूप से चल रहा है। निगरानी, पूर्व-चेतावनी और लोगों का स्थानांतरण आदि कार्यों का अच्छी तरह प्रबंध करने की वजह से किसी भी एक व्यक्ति की हताहती नहीं हुई है।

(श्याओयांग)