2008-06-12 18:26:26

चीन किसी भी देश द्वारा दलाई लामा को चीन विभाजित करने के लिए समर्थन देने का विरोध करता है

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 12 तारीख को पेइचिंग में दोहराया कि चीन किसी भी देश द्वारा दलाई लामा को चीन विभाजित करने के लिए समर्थन देने का विरोध करता है।

दलाई लामा की वर्तमान ऑस्ट्रेलिया यात्रा के बारे में श्री छिन कांग ने कहा कि चीन सरकार दलाई लामा का किसी भी हैसियत से किसी भी देश में चीन को विभाजित करने की गतिविधि चलाने का विरोध करती है और किसी भी देश द्वारा दलाई लामा की अलगाववादी गतिविधि को समर्थन व सुविधा प्रदान करने का विरोध करती है । चीन आस्ट्रेलिया के साथ अपने गहरे संबंधों को महत्व देते हुए दलाई लामा को आस्ट्रेलिया में चीन को विभाजित करने की गतिविधि न चलाने की अनुमति देने की मांग करता है ।