2008-06-12 17:31:56

चीनी सोफ्टवेअर व्यवसाय का पैमाना दुनिया में चौथे स्थान पर रहा है

चीनी सोफ्टवेअर व्यवसाय के पैमाने का अनुपात दुनिया के 2000 के 1.2 प्रतिशत से बढ़कर 2007 के 8.7 प्रतिशत तक पहुंचा और इस तरह वह दुनिया के चौथे स्थान पर रहा है।

चीनी उद्योग व सूचना मंत्रालय के उपमंत्री लाओ छिन ज्यान ने 12वें चीनी अंतर्राष्ट्रीय सोफ्टवेअर प्रदर्शनी में कहा कि 2000 से 2007 के दौरान चीनी सोफ्टवेअर वार्षिक रूप से 30 प्रतिशत की दर से बढ़ा है और वर्तमान में सूचना व्यवसाय, श्रेष्ठ प्रोसेसिंग व्यवसाय व आधुनिक सेवा व्यवसाय का केंद्र बना है।

12वीं चीनी अंतर्राष्ट्रीय सोफ्टवेअर प्रदर्शनी 12 से 14 जून तक पेइचिंग में आयोजित हो रही है, जिस में सोफ्टवेअर तकनीक व विकास के रूझान, उत्पादन व सूचना सेवा प्रदर्शनी, पूंजी-निवेश आदि शामिल हैं।(रूपा)