पेइचिंग ऑलंपिक गीतों के संग्रहण व चुनाव की पहली तीन बार की गतिविधियों में पुरस्कार प्राप्त करने वाले बहुत से गीतों के शब्दों में "पेइचिंग आप का स्वागत" शामिल है, गीत "पेइचिंग आप का स्वागत" के अलावा "ऑलंपिक हवा आना" और "सन् 2008 पेइचिंग में मिलना" आदि भी। वर्ष 2008 के ऑलंपियाड के आयोजन के आवेदन में सफल होने के बाद चीनी लोग हर दिन "पेइचिंग आप का स्वागत" गीत की भावना को प्रतिबिंबित करते हैं। पेइचिंग राष्ट्रीय स्टेडियम, यानी बर्डस नेस्ट और राष्ट्रीय तैराकी केन्द्र, यानी वॉटर क्यूब, ये सब चीनी लोगों द्वारा खुले रवैये से विश्व मित्रों के साथ सहयोग की जाने वाली उपलब्धियां हैं। थाएवान के मशहूर गायक श्री लिन ची श्वेन अपने गीत "सन् 2008 पेइचिंग में मिलना" में गाते हैं: "5 महाद्वीपों को पारकर आप के लिए हंसी और शुभकामना। मुसकराहट को नीलाकाश और रोशनी के नीचे छोड़ो। हम एक दूसरे का आलिंगन करें। चाहे आंखें किसी भी रंग की हों, सफेद अभ्र व हरा आसमान देख सकेंगी। चाहे आप किसी भी जगह पर हों, ऑलंपिक मशाल की पवित्र अग्नि महसूस कर सकेंगे। एक दुनिया, एक सपना, सन् 2008 पेइचिंग आप का स्वागत करता है। एक दुनिया, एक सपना, सन् 2008 पेइचिंग में मिलेंगे, पेइचिंग आप का स्वागत करता है।"
पेइचिंग ऑलंपिक गीतों के संग्रहण व चुनाव की 4 बार की गतिविधियों में बहुत से अच्छे गीत सामने आए हैं, जो जनता में लोकप्रिय हो गए हैं। थाएवान के गायक यो होंग मिंग और चीन की मुख्य भूमि के गायक क्वेन च ने गीत "एक दुनिया एक सपना" गाया।
गीत के बोल हैं: "एक ही विश्व है, सारे राष्ट्र एक परिवार की तरह एकजुट होते हैं। एक ही सपना है, मुक्त विचार हों और ऊंची उड़ान हो। एक दुनिया एक सपना, यही हम हैं। न कोई डर, न कोई क्षुधा, न ही अविश्वास, बिलकुल नहीं।"
गायक क्वेन च इस साल चीन की मुख्य भूमि के संगीत जगत में उभरे एक नए गायक हैं। ऑलंपिक गीत में भाग लेने पर वे बड़ा गौरव महसूस करते हैं।
पेइचिंग ऑलंपिक गीतों के संग्रहण व चुनाव की चौथी गतिविधि वर्ष 2007 में 21 जनवरी से वर्ष 2008 में 10 मार्च तक आयोजित हुई है। इस बार की गतिविधि में देश-विदेश के 3151 गीतों की धुनें और 64000 गीतों के शब्द उम्मीदवार के रूप में पेश किए गए, जो पिछली 3 बार की गतिविधियों के कुल उम्मीदवार गीतों से 6 गुना से भी अधिक हैं। इन गीतों में न सिर्फ आम संगीतज्ञ और संगीत प्रेमी, बल्कि देशी-विदेशी संगीतज्ञों द्वारा बनाए गए गीत भी शामिल हैं। गंभीर चुनाव के बाद इन गीतों में से 30 श्रेष्ठ गीत वर्तमान ऑलंपिक की गतिविधि के लिए चुने गए हैं।
"हम तैयार हैं" नामक गीत श्रेष्ठ ऑलंपिक गीतों में से एक है। इस के अलावा, "हर आदमी विजई है" और "सपनों के साथ उड़ान" आदि 10 गीतों को श्रेष्ठ पेइचिंग पैरा-ऑलंपिक के लिए चुना गया है। गीत "उत्साह की ज्वाला प्रज्वलित करो, सपनों का प्रचार करो" पेइचिंग ऑलंपिक व पैरा-ऑलंपिक मशाल रिले के प्रमुख गीत के रूप में चुना गया है।
5 साल तक चलने वाली ऑलंपिक गीतों के संग्रहण व चुनाव की इस गतिविधि में बहुत से लोकप्रिय व प्रेरणा देने वाले गीत उभर कर सामने आए हैं, जो पेइचिंग ऑलंपिक की ऑलंपियाड के लिए एक सांस्कृतिक विरासत है। वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक के आने के साथ-साथ ये गीत दिन ब दिन लोगों में और परिचित व लोकप्रिय होंगे। इस तरह ऑलंपिक का प्रमुख गीत भी इन गीतों में से ही चुना जाएगा। पेइचिंग ऑलंपिक में न सिर्फ चीनी लोगों का, बल्कि सारी दुनिया के शांति व खेल से प्यार करने वाले मित्रों का सपना साकार होगा। (ललिता)