चीनी सेना व पुलिस के संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति ने 11 जून को पेइचिंग में कहा कि चीनी सेना व सशस्त्र पुलिस भूकंप ग्रस्त इलाके के पुनर्निर्माण कार्यों में भाग लेना जारी रखेगी।
यह खबर 11 जून को चीनी राज्य-परिषद के न्यूज कार्यालय में आयोजित न्यूज ब्रीफिंग से मिली है। चीनी रक्षा मंत्रालय के न्यूज प्रवक्ता हू छांग मिन ने परिचय देते हुए कहा कि भविष्य में 1 लाख 30 हजार चीनी सैनिकों व पुलिसकर्मियों का भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में प्रमुख कार्य लोगों का स्थानांतरण, घायलों का इलाज, यानसाई झील की निगरानी, संक्रमण रोग की रोकथाम व उत्पादन की बहाली करना है।(रूपा)