2008-06-11 18:25:50

चीन भूकंप में क्षतिग्रस्त अवशेषों के राहत व संरक्षण के लिए 6 अरब य्वान का अनुदान करेगा

चीनी राजकीय अवशेष ब्यूरो के उप प्रधान श्री ह्वांग मिंग खांग ने 11 जून को पूर्व चीन के हांग चो शहर में कहा कि चीन भूकंप में क्षतिग्रस्त अवशेषों की राहत व संरक्षण के लिए 6 अरब य्वान का अनुदान करेगा।

श्री ह्वांग मिंग खांग ने कहा कि स्छ्वान भूकंप से स्छ्वान, कानसू, शानसी प्रांत और छोंगछिंग केंद्र शासित शहर आदि क्षेत्रों में 169 राष्ट्रीय अवशेषों को किसी हद तक नुकसान पहुंचा है। अब चीनी राजकीय अवशेष ब्यूरो गठित विशेषज्ञ दल ने भूकंप ग्रस्त अवशेषों की जांच की और राहत व संरक्षण योजना बनाई है। (ललिता)