9 जून से इस क्षेत्र में क्रमशः चार बार रिएक्टर पैमाने पर 5 भूकंप आये हैं। चीनी उप प्रधान मंत्री ह्वेई ल्यांग व्यू ने चीनी भूकंप ब्यूरो से इस क्षेत्र तथा इस के आसपास के क्षेत्रों के निगरानी कार्य को मजबूत करने और घटनास्थल पर आपात कार्य को मजबूत करने का निर्देश दिया।(श्याओयांग)