चीनी नागरिक कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 11 तारीख के 12 बजे तक स्छवान भूकंप में मृत व्यक्तियों की संख्या 69146 तक पहुंची है,374131 व्यक्ति घायल हुए हैं और 17516 व्यक्ति लापता हैं ।
11 तारीख के 12 बजे तक चीन को वस्तु व नकदी समेत 44 अरब 50करोड से अधिक य्वान का देशी विदेशी चंदा मिला है ,जिस में 42 अरब 40 करोड य्वान खाते में आये हैं ।