चीनी राज्य-परिषद के न्यूज कार्यालय के उपप्रभारी वांग क्वा छिंग ने 11 जून को स्छ्वान के छंगदु में कहा कि चाहे राहत का समय हो चाहे उत्पादन बहाल करने का, चीन सरकार स्छ्वान भूकंप के बारे में विदेशी मीडिया की रिपोर्ट का स्वागत करती है।
वांग क्वा छिंग ने भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में जाने वाली एजेंसी फ्रांसीसी प्रेस आदि विदेशी मीडिया से भेंट में कहा कि चीन सरकार खुलेपन पर कायम रह कर स्छ्वान जाने वाले विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के लिये सुविधा प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि भूकंप आने के बाद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने भूकंप और राहत के लिये चीन सरकार व जनता की अथक कोशिशों की जानकारी प्राप्त की है। कुछ विदेशी मीडियाकर्मी खतरनाक स्थिति में भी रिपोर्टिंग के लिये भूकंप ग्रस्त गए, जिस के लिए चीन सरकार उन की आभारी है।(रूपा)