2008-06-11 15:55:21

हाल ही में पेइचिंग ऑलंपिक का तैयारी कार्य मुख्य तौर पर समाप्त हो गया है

पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी ने पांच तारीख को टी.वी. सम्मेलन से ग्रीस के एथेंस में स्थित अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति की कार्यकारिणी समिति को पेइचिंग ऑलंपिक के तैयारी कार्य की नयी स्थिति की रिपोर्ट दी। पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी के अध्यक्ष श्री ल्यू छी ने रिपोर्ट देते समय कहा कि हाल ही में पेइचिंग ऑलंपिक व पैरा ऑलंपिक का तैयारी कार्य मुख्य तौर पर समाप्त हो गया है। श्री ल्यू छी ने सब से पहले स्छ्वान के भूकंप से ग्रस्त क्षेत्रों को अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति द्वारा दिया गया चंदा व सहानुभूति के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ, राज्य परिषद के प्रधान मंत्री श्री वन च्या पाओ ने फिलहाल फिर एक बार ऑलंपिक के तैयारी कार्य की रिपोर्ट सुनी, और ऑलंपिक के तैयारी कार्य के प्रति नयी मांग की है। चीनी उपराष्ट्राध्यक्ष श्री शी चिन फिंग ने हाल ही में ऑलंपिक व्यायामशालाओं का निरीक्षण करते समय कहा कि हमें भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के राहत कार्य व ऑलंपिक के तैयारी कार्य दोनों पर ध्यान देना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री जाक्वेस रोग्गे ने चीन की रिपोर्ट सुनने के बाद कहा कि वे भूकंप विपत्ति के सामने चीनी जनता की एकता व साहस का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक का तैयारी कार्य बहुत श्रेष्ठ है। अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति पेइचिंग ऑलंपिक के सफल आयोजन पर विश्वास करती है। आशा है ऑलंपिक विस्तृत चीनी जनता को आनंद दे सकेगा।

पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले पिछले हफ्ते चीन के हूनान प्रांत व क्वाङशी च्वाङ स्वायत्त प्रदेश में आगे चलेगी। भूकंप का राहत कार्य मशाल रिले का एक महत्वपूर्ण भाग है। मशाल रिले की गतिविधि में लोगों ने क्रमशः शोक प्रकट करने व चंदा देने आदि के तरीकों से वनछ्वान भूकंप पर ध्यान दिया है, और मशाल रिले से भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की जनता को अपने घर का पुनर्निर्माण करने के लिए प्रोत्साहन दिया है। क्वाङशी क्वेलीन की मशाल रिले में भाग लेने वाले मशाल धारक, वर्ष 1996 के एटलांटा ऑलंपिक में भालोत्तोलन में तीसरे स्थान पर रहे श्याऊ चेन कांग ने कहा कि,

मैं भूकंप ग्रस्त लोगों से यह कहना चाहता हूं कि उन्हें खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्द्धा भावना से अपने घर का पुनर्निर्माण करना चाहिए, और स्वर्ण पदक प्राप्त करते समय खिलाड़ियों में जो उत्साह होता है उससे अपने घर का पुनर्निर्माण करना चाहिए।

अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति ने पांच तारीख को घोषणा की कि अगर खिलाड़ी पेइचिंग ऑलंपिक के दौरान उत्तेजक दवा का प्रयोग करेगा, तो उसे छह महिने व छह महिने से ज्यादा समय तक प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने की सज़ा मिलेगी, और उसे वर्ष 2012 के लंदन ऑलंपिक में भाग लेने का मौका भी नहीं मिलेगा। अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति की कार्यकारिणी समिति ने पांच तारीख को इस नियम को पारित किया। यह नियम इस वर्ष की जुलाई से प्रभावी होगा। इस से यह साबित हुआ है कि उत्तेजक दवा की रोकथाम में अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति का संकल्प बहुत बड़ा है। इस के अतिरिक्त अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति पेइचिंग में एक विशेष दल की स्थापना करके पेइचिंग ऑलंपिक के दौरान जुए के धंधे का निरीक्षण करेगी।

चीन के स्छ्वान वनछ्वान में आए भूकंप ने पेइचिंग ऑलंपिक के सफल आयोजन पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के विश्वास पर बुरा प्रभाव नहीं डाला है। ब्राज़िल की पुरुष वालीबाल टीम के कैप्टन श्री गिबा, जिन्होंने पेइचिंग ऑलंपिक में भाग लेने का मौका प्राप्त किया है, ने हाल ही में कहा कि हालांकि चीन में गंभीर भूकंप आया है, पर उन्हें विश्वास है कि पेइचिंग ऑलंपिक सफलता के साथ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा ,

ऑलंपिक में हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे। कुछ समय पहले चीन में गंभीर भूकंप आया है। यह चीन के लिये एक बहुत बुरी प्राकृतिक विपत्ति है। लेकिन चीन एक महान देश है। वह ज़रूर इस विपत्ति को दूर करेगा, और कुछ समय के बाद सारी दुनिया को एक प्रशंसनीय खेल समारोह पेश करेगा।

ब्राजिल वालीबाल टीम ने वर्ष 1992 व वर्ष 2004 में ऑलंपिक की चैंपियनशिप प्राप्त की थी। इस बार के पेइचिंग ऑलंपिक में वह चैंपियन बनने की शक्तिशाली प्रतिस्पर्द्धा टीम है।

अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति की कार्यकारिणी समिति ने चार तारीख को ग्रीस के एथेंस में घोषणा की कि अमरीका का Chicago, जापान का तोकियो, ब्राजिल का Rio De Janeiro व स्पेन का मेडरिड वर्ष 2016 के 31 ऑलंपिक के आवेदक उम्मीदवार शहर बन गये। उन शहर अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति को संबंधित रिपोर्ट देंगे। इस के साथ अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति का मूल्यांकन दल उन शहरों का निरीक्षण दौरा भी करेगा।