चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने 10 जून को पेइचिंग में कहा कि सछ्वान प्रांत के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में फिलहाल बड़े पैमाने वाला घायलों का उपचार करने का काम बुनियादी तौर पर समाप्त हुआ है और अब काम का जोर सफाई और स्वास्थ्य कार्य पर लगाया गया है , ताकि विध्वंसक विपत्ति होने के बाद महामारी की उत्पत्ति पर सफलतापूर्वक काबू पाया जाए ।
10 तारीख को पेइचिंग में आयोजित न्यूज ब्रिफींग में चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता श्री माओ छुनआन ने जानकारी देते हुए कहा कि 12 मई को सछ्वान प्रांत के वनछ्वान में विनाशकारी भूकंप आने के बाद चीन के संबंधित विभागों ने तुरंत वहां चिकित्सा , रोग रोकथाम व संगरोधन और निगरानी दल भेजे, जिन के सदस्यों की कुल संख्या दस हजार से अधिक पहुंची है , इस के अलावा देश के विभिन्न स्थानों से आपात तौर पर करीब 2000 ऐबुलेंस , सफाई और संगरोधन गाड़ियां और स्वास्थ्य निगरानी वाहन भेजे गए और समय रहते ही भूकंप क्षेत्र में बचाव , राहत और संगरोधन कार्य मसौदा तैयार किया गया है । इस तरह वनछ्वान भूकंप क्षेत्र में चिकित्सा , स्वास्थ्य और सफाई का काम सुव्यवस्थित व कारगर रूप से चल रहा है । श्री माओ ने कहाः
वर्तमान में भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में बड़े पैमाने वाला आपात बचाव और घायल उपचार काम बुनियादी तौर पर समाप्त हो गया है , अधिकांश घायलों का उचित इलाज किया गया और दस हजार से ज्यादा घायलों को देश के 20 से अधिक दूसरे प्रांतों में आगे उपचार के लिए स्थानांतरित किए जा चुके हैं। गंभीर घायल हुए लोगों के उपचार के लिए देश के सुप्रसिद्ध विशेषज्ञों को संगठित किया गया।
श्री माओ छुनआन ने कहा कि भविष्य में भी संबंधिक चिकित्सा विभाग घायलों के उपचार के लिए पूरी कोशिश करेंगे और अधिक से अधिक घायलों की जान बचाएंगे, स्थानीय चिकित्सा दलों को गठित कर मोतीयाबिंद व नारी रोगों का इलाज करवाएंगे । साथ ही विपत्ति क्षेत्रों में जन समुदाय को मनोवैज्ञानिक मदद दी जाएगी , ताकि उन के मनोभाव पर भूकंप का कुप्रभाव मिटाया जाए।
प्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विनाशकारी विपत्ति के बाद संभावित होने वाली महामारी पर काबू पाने का काम अब सब से मुख्य काम बन गया है । फिलहाल भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में सफाई , स्वास्थ्य रक्षा, संगरोधन और निगरानी का काम जोरों पर चल रहा है । 10 जून तक सछ्वान भूकंप क्षेत्र में कोई भी गंभीर संक्रामक रोग और आकस्मिक सार्वजनिक स्वास्थ्य वाली घटना नहीं हुई है।
इस के बावजूद वर्तमान विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों में संक्रामक रोग उत्पन्न होने का खतरा मौजूद है । जिन क्षेत्रों में संक्रामक रोग पैदा होने की संभावना है , उस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभागों ने सुव्यवस्थित बंदोबस्त किया हैः
वर्तमान में सर्वप्रथम जरूरी काम है कि विपत्ति ग्रस्त लोगों का सामुहिक रूप से पुनर्वास किया जा रहा है । बड़ी संख्या में विपत्ति पीड़ितों को एक ही जगह पर केन्द्रित किए जाने के कारण संक्रामक रोग होने की संभावना भी बढ़ गयी है । इसे ध्यान में रख कर हम ने शिविरों व पुनर्वास केन्द्रों में सफाई और स्वास्थ्य रक्षा तथा निगरानी पर जोर लगाया । दूसरा अहम काम है कि पहले के अनुभवों के अनुसार वनछ्वान जैसे भारी भूकंप आने के बाद पेयजल और खाद्यपदार्थों की स्वास्थ्य सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है । इस की गारंटी के लिए चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने संबंधित विभागों के साथ सहयोग बढा कर जल स्रोत से ले कर निवासियों तक समूची जल आपूर्ति प्रक्रिया पर निगरानी कड़ी कर दी है ।
सूत्रों के अनुसार वर्तमान में भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में संक्रामक रोग की स्थिति के बारे में दैनिक रिपोर्ट देने का प्रबंधन किया गया है । श्री माओ छुनआन ने कहा कि भूकंप के कारण वहां की रोग स्थिति के बारे में रिपोर्ट देने की व्यवस्था बुरी तरह भंग हुई है । अब मोबाइल फोन नेट के माध्यम से रिपोर्ट देने की व्यवस्था कायम हुई है , जिस के जरिए संक्रामक रोग पर निगरानी का काम सभी भूकंप ग्रस्त काऊंटियों , टाउनशिपों और पीड़ितों के शिविरों व पुनर्वास केन्द्रों तक फैल गया है । अब तक स्वास्थ्य विभागों को क्षयरोग , लिवर रोग और दस्त जैसे कुछ संक्रामक रोगों की रिपोर्ट मिली है , लेकिन कोई सामुहिक तौर पर गंभीर संक्रामक रोग और आकस्मिक सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी घटना नहीं हुई है ।