2008-06-10 18:49:26

विदेशी सेना अधिकारियों ने भूकंप विरोधी राहत कार्य में चीनी सेना की भूमिका की भूरि-भूरि प्रशंसा की

एशियान के दस सदस्य देश और चीन, जापान व कोरिया गणराज्य की सशस्त्र टुकड़ियों के बीच विश्व विपदा राहत संगोष्ठी 10 जून को चीन के ह पेई प्रांत में उद्धाटित हुई। संगोष्ठी में उपस्थित विदेशी सेनाओं के प्रतिनिधियों ने भूकंप विरोधी राहत कार्य में चीनी सेना की भूमिका की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

चीन स्थित वियतनाम के सेना अधिकारी श्री ट्रियु होंग चिन ने कहा कि भूकंप आने के तुरंत बाद चीनी सेना ने राहत काम शुरू किया और थल व वायु शक्ति का प्रयोग कर सवालों का समाधान किया। मलयेशिया की सशस्त्र टुकड़ियों के थल सेना अस्पताल के नेता कर्नल मुस्लान ने भी कहा कि चीनी जन मुक्ति सेना ने इस भूकंप में बहुत अच्छा काम किया है।

चीनी रक्षा मंत्रालय के वैदेशिक मामलात कार्यालय के प्रधान मेजर जनरल छ्येन ली ह्वा ने कहा कि स्छ्वान वनछ्वान भूकंप से अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित हुआ है । पेइचिंग स्थित विभिन्न देशों के सेना अधिकारियों ने चीनी रक्षा मंत्रालय के वैदेशिक मामलात कार्यालय के जरिए पीड़ितों को संवेदना दी है। (ललिता)