2008-06-10 18:41:25

भूकंप से बनी थांग जा शान झील की जल निकासी सुचारू रूप से चल रही है

चीन के स्छवान प्रांत में भूकंप से बनी थांग जा शान झील की जल निकासी सुचारू रूप से चल रही है । 10 तारीख के 14 बजे तक झील की जल निकासी वाली नाले की चौडाई 145 मीटर बन गयी और पानी बहाव की मात्रा प्रति सैकंड 3880 घन मीटर है ।झील का बांध टूटने का खतरा कम हो गया है ।

वर्तमान में थांग जा शान झील के बांध पर सिर्फ कुछ पर्यवेक्षक व्यक्ति ठहरे हैं ।झील का जल स्तर कम होता जा रहा है ।थांग जा शान झील के निचले भाग में स्थित चार छोटी झीलें ऊपरी भाग से आयी बाढ से टूट गयी हैं । इस से इन छोटी झीलों का खतरा आम तौर पर दूर हुआ है।

थांग जा शान झील की जल निकासी शुरू होने से अब तक किसी व्यक्ति की हताहती नहीं हुई है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040