2008-06-10 18:35:59

रूस पेइचिंग ऑलंपिक की पदक तालिका में दूसरे स्थान पर आने की कोशिश करेगा

अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में रूस एक शक्तिशाली देश है । पेइचिंग ऑलंपिक इस अगस्त में आयोजित होगा । पेइचिंग ऑलंपिक में भाग लेने के लिए अब रूसी खिलाडियों की तैयारी जोरों पर है । रूसी ऑलंपिक संघ के अध्यक्ष चागाचोफ ने हाल ही में हमारे संवाददाता को बताया कि पेइचिंग ऑलंपिक में रूसी खेल प्रतिनिधि मंडल का लक्ष्य पदक तालिका में तीसरे स्थान को सुनिश्चित करने के साथ दूसरे स्थान पर आने की कोशिश करना है ।रूसी खिलाडी अपने सब से अच्छे फार्म में पेइचिंग जाएंगे और सब से ऊंचा स्तर दिखाने की पूरी कोशिश करेंगे ।उन्होंने कहा ,हमारे प्रमुख प्रतिद्वंदी चीन और अमरीका हैं । हम ऑलंपिक के लिए संजीदगी से तैयारी कर रहे हैं । हम आज जो भी कोशिश कर रहे हैं ,इस का उद्देश्य रूसी खिलाडियों द्वारा पेइचिंग ऑलंपिक में बडी सफलता प्राप्त करना है ।मुझे लगता है कि हम अधिक से अधिक पदक जीतेंगे । पदकों की कुल संख्या शायद 70 से ज्यादा होगी ,जिन में स्वर्ण-पदक कम नहीं होंगे ।

एक परंपरागत शक्तिशाली देश होने के नाते ऑलंपिक के अनेक खेलों में रूस की बढ़त बनी हुई है ,जैसे ट्रैक एंड फील्ड ,तैराकी ,जिम्नास्टिक्स ,गोताखोरी इत्यादि ।रूसी जिम्नास्टिक टीम का प्रदर्शन इधर कुछ सालों में स्थिर नहीं रहा है ,फिर भी वह पेइचिंग ऑलंपिक में चीनी टीम की सब से बडी प्रतिद्वंदी टीम होगी ।एलक्जेंडर दित्यातिन ने वर्ष 1980 में हुए मॉस्को ऑलंपिक में 8 पदक जीते थे ।उन के विचार में पेइचिंग ऑलंपिक की जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिताओं में मुकाबला बहुत कड़ा होगा ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,जिम्नास्टिक प्रतियोगिताओं के अंतिम परिणाम का अनुमान लगाना बहुत कठिन है । मुझे पता है कि चीनी जिम्नास्टिक टीम ने अच्छी तैयारी की है । पुरुष इवेंटों में चीनी खिलाडियों की शक्ति थोडी मजबूत है ,पर महिला इवेंटों में दोनों टीमें बराबर हैं । कौन जीतेगा और कौन हारेगा ,इस समय मैं यह नहीं बता सकता। प्रतियोगिता तो प्रतियोगिता है । सिर्फ शक्तिशाली टीम जीतेगी ।

पेइचिंग ऑलंपिक विश्व मीडिया का मिलन समारोह भी होगा । पेइचिंग आयोजन समिति के अनुसार बीस हजार से अधिक पंजीकृत संवाददाता पेइचिंग में इकट्ठे होंगे ।रूसी टी वी स्टेशन की संवाददाता एफिमोवा उन में से एक हैं ।उन्होंने कहा ,डेढ साल पहले मैं चीन गयी थी ।पेइचिंग ने ऑलंपिक के लिए अनेक बडे स्टेडियमों का निर्माण किया है।मुझे विश्वास है कि पेइचिंग ऑलंपिक के आयोजन के लिए तैयार हो चुकी है ।मुझे लगता है कि चीन ने जो श्रम किया है ,उसे उस का इनाम मिलेगा ।

हाल ही में हमारे संवाददाता ने रूसी ऑलंपिक संघ के माननीय अध्यक्ष स्मिर्नोव से मुलाकात की । 73 वर्षीय स्मिर्नोव अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के सदस्य भी हैं । कुछ समय पहले उन्होने पेइचिंग ऑलंपिक स्टेडियमों का दौरा किया था । उन्होंने कहा ,हमारा विचार है कि पेइचिंग तैयारी कर चुका है ।मैं ने पेइचिंग के कुछ ऑलंपिक स्टेडियमों को देखा ,जिन में पेइचिंग ऑलंपिक निशानेबाजी स्टेडियम है । वहां कुछ समय पहले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित हुई थी ।हमारे विशेषज्ञों व प्रशिक्षकों ने इन स्टेडियमों की गुणवत्ता और पर्यावरण का उच्च मूल्यांकन किया है।

बातचीत में श्री स्मिर्नोव ने पेइचिंग ऑलंपिक को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा ,हम पेइचिंग ऑलंपिक के सफल आयोजन के लिए शुभकामना करते हैं और आशा करते हैं कि पेइचिंग ऑलंपिक के आयोजन से विश्व के सामने एक नया चीन अपनी उपलब्धियों के साथ सामने आएगा और इस के साथ ऑलंपिक कार्य के विकास को बढावा मिलेगा ।