श्वेतुन त्योहार ल्हासा के महत्वपूर्ण परम्परागत त्योहारों में से एक है । तिब्बती भाषा में"श्वे"का मतलब है"दही"और"तुन"का मतलब है"दावत"। इस तरह लोग श्वेतुन त्योहार को"दही खाने"का दिवस मानते हैं । आजकल"श्वेतुन त्योहार"सांस्कृतिक व कलात्मक अभिनय और पर्यटन का मिश्रित भव्य त्योहार बन गया है ।
सूत्रों के अनुसार चालू वर्ष में ल्हासा श्वेतुन त्योहार के दौरान देशी विदेशी पर्यटकों के सामने बर्फीले पठार के पुराने इतिहास व संस्कृति तथा ल्हासा के विशेष पर्यटन संसाधन प्रदर्शित किए जाएंगे, जिस से राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों में ल्हासा में प्राप्त कामयाबियां जाहिर होंगी।(श्याओ थांग)