ऑलंपिक मशाल रिले 10 जून की सुबह को दक्षिण-पश्चिमी चीन के ली जांग शहर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
उसी दिन 8 बजे मशाल रिले की आरंभिक रस्म ली जांग के जन मैदान में आयोजित हुई। रस्म से पहले सभी लोगों ने स्छ्वान भूकंप में मृतकों के लिये खड़े हो कर एक मिनट का मौन रखा।
इस के बाद मशाल रिले श्यांग के ली ला सड़क, विश्व अवशेष पार्क आदि से गुजरकर अंतिम कान हानजी पहुंची, जिस की कुल लम्बाई 8.9 किलोमीटर है।
मौजूदा रिले में कुल 208 मशाल धारकों ने भाग लिया।(रूपा)