चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन उद्योग की सूचनाकरण प्रक्रिया तेजी से चल रही है ।अब तिब्बती पर्यटन के प्रचार में अधिक सूचनाएं उपलब्ध हैं ।
सूत्रों के अनुसार एक साल पहले खोले तिब्बती पर्यटन सूचना वेबसाइट में अब चीनी व अंग्रेजी दो संस्करण प्रस्तुत उपलब्द्ध हैं ,जिस में तिब्बत यात्रा निर्देशन ,होटल ,रेस्तरां व मनोरंजन की अनेक सूचनाएं उलब्ध हैं ।यह वेबसाइट देशी विदेशी यात्रियों के लिए तिब्बत के बारे में जानकारी पाने का एक विश्वसनीय माध्यम है ।यह वेबसाइट ई बिजनिस मंच सेवा भी प्रस्तुत करेगा ।
तिब्बत जाने वाले यात्री आम तौर पर ल्हासा में स्थित पोताला महल का दौरा करते हैं ।तिब्बत पर्यटन ग्रुप व स्वतंत्र पर्यटकों के लिए ग्लोबल पोताला महल टिकट बुकिंग व्यवस्था की स्थापना करेगा ।इस तरह यात्रियों को तिब्बत जाने से पहले पोताला महल की टिकट की पुष्टि मिल सकती है ।