2008-06-09 16:33:34

टयूनिसिया और जापान की राहत सामग्रीयां चीन के स्छवांग प्रांत की राजधानी छंतू पहुंची

टयूनिशिया और जापान द्वारा चीन के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों को दी गयी राहत सामग्रीयां 8 तारीख को स्छवांग प्रांत की राजधानी छंगतू पहुंची ।

चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार टयूनिसिया द्वारा स्छवांग के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लिए दिये गये 500 तंबू विशेष विमान से छंग तू शहर पहुंये गये हैं ,जिन का कुल वजन 58 टन है ।

जापान के चीन जापान संबंध विकास सासंद संघ का सामग्री राहत दल 8 तारीख को छंगतू पहुंचा ।राहत दल अपने साथ 3 करोड 20 लाख से ज्यादा जापानी येन की राहत सामग्रियां ले कर आए हैं ।ये सामग्रियां चीनी रेठ क्रोस संघ के जरिये भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भेजी जाएंगी ।सूत्रों के अनुसार इन सामग्रियों में बडे़ सैनिक तंबू ,इन्सटेन्ट नूडल ,ग्लव्ज इत्यादि हैं ।